चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में एक है. सीएसके ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चार बार खिताब पर कब्जा किया है.
आईपीएल 2022 से पहले ही सीएसके टीम मुश्किलों में फंसी हुई नजर आ रही है. दीपक चाहर आईपीएल के पहले फेस से बाहर चल रहे हैं.
सीएसके ने आईपीएल 2021 का खिताब जीता था, इसमें सबसे बड़ी अहम योगदान इंग्लैंड के धाकड़ आलराउंडर मोईन अली का अहम योगदान था.
रिपोर्ट के मुताबिक अब मोईन अली वीजा कारणों की वजह आईपीएल 2022 का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. और CSK के लिए बड़ा झटका हैं।
मोईन अली चोटिल नहीं है, लेकिन भारत आने के लिए वीजा समस्या सामना करना पड़ रहा है। मोइन चेन्नई के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं।
वीजा के लिए आवेदन करने के 20 दिनों के बाद भी, उन्हें अभी तक यूके में भारतीय आयोग से यात्रा मंजूरी नहीं मिली है.
उन्होंने 28 फरवरी को अपने वीजा के लिए आवेदन किया था. इसी वजह से मोईन सूरत में सीएसके के कैंप में भी शामिल नहीं हो पाए थे.
मोईन अली ने आईपीएल 2021 में बहुत ही शानदार खेल का नजारा पेश किया था. उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया था.