फाफ डुप्लेसी के सिर पर ऑरेंज कैप, जानिए कौन है उनके पीछे...

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के तीन मैच खेले जा चुके हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी 88 रनों के साथ फिलहाल ऑरेंज कैप के पहले दावेदार हैं।

वहीं मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। रोचक बात यह है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने ही अभी तक 80 से ज्यादा रनों की पारी खेली है।

वहीं ऑरेंज कैप की दावेदारी में तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं।

डुप्लेसी, ईशान और धोनी के अलावा अभी तक कोई बल्लेबाज पचासा नहीं जड़ पाया है। 

टॉप-10 बैटर्स में विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। टूर्नामेंट्स में जैसे-जैसे मैच होते जाएंगे, ऑरेंज कैप की दौड़ और भी रोमांचक होती जाएगी।

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर को ऑरेंज कैप से नवाजा जाता है। पिछले सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ के सिर ऑरेंज कैप सजी थी, जबकि फाफ डुप्लेसी दूसरे नंबर पर थे।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching