हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर, बैंगलोर-दिल्ली-पंजाब रेस में आगे... 

RCB-PBKS-DC in playoff race

IPL 2022

श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार रात केन विलियमसन की सनराइजर्स हैदराबाद पर 54 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।

इसी के साथ केकेआर प्वाइंट्स टेबल में 6ठें पायदान पर पहुंच गई है। कोलकाता की यह 13वें मैच में 6ठीं जीत है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को इस हार से बड़ा नुकसान हुआ है।

12वें मैच में हैदराबाद की यह 7वीं हार थी, बाकी दो मैच जीतने के बावजूद अब टीम केकेआर की तरह 14 अंकों तक ही पहुंच सकती है।

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के पास 16 अंकों तक पहुंचने का मौका है। मतलब उनका भाग्य अभी उन्ही के हाथ में हैं।

आरसीबी को अपना आखिरी मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है, टीम को इस मैच में बड़ी जीत दर्ज करने की जरूरत है क्योंकि अगर पेच आखिरी में नेट रन रेट पर फंसा तो आरसीबी की मुश्किलें बढ़ सकती है।

पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में मिली हार के बाद आरसीबी का नेट रन रेट -0.323 का पहुंच गया है। दिल्ली के पास दो मुकाबले हैं जिनमें से एक उन्हें पंजाब के खिलाफ खेलना है।

ऐसे में इस मुकाबले से कुछ तस्वीर साफ हो जाएगी कि 16 अंक तक इनमें से कौन सी टीम पहुंच सकती है। दिल्ली को अन्य एक मुकाबला मुंबई के खिलाफ और पंजाब को आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना हैं।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching