आरसीबी को अपना आखिरी मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है, टीम को इस मैच में बड़ी जीत दर्ज करने की जरूरत है क्योंकि अगर पेच आखिरी में नेट रन रेट पर फंसा तो आरसीबी की मुश्किलें बढ़ सकती है।
पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में मिली हार के बाद आरसीबी का नेट रन रेट -0.323 का पहुंच गया है। दिल्ली के पास दो मुकाबले हैं जिनमें से एक उन्हें पंजाब के खिलाफ खेलना है।
ऐसे में इस मुकाबले से कुछ तस्वीर साफ हो जाएगी कि 16 अंक तक इनमें से कौन सी टीम पहुंच सकती है। दिल्ली को अन्य एक मुकाबला मुंबई के खिलाफ और पंजाब को आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना हैं।