राशिद खान ने मंगलवार को LSG के खिलाफ खेले गए IPL मैच में जमकर कहर मचाया और 4 विकेट लेकर विपक्षी टीम को 82 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया.
राशिद खान की घातक गेंदबाजी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 62 रनों से मात देकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली.
अफगानिस्तान के 23 साल के लेग स्पिनर राशिद खान ने अपने इस धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर टी20 क्रिकेट में एक 'विराट रिकॉर्ड' बना दिया है.
राशिद खान ने ये रिकॉर्ड बनाकर वर्ल्ड क्रिकेट में अपना डंका बजा दिया है. राशिद खान टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं.
राशिद खान ने मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए IPL मैच में 3.5 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके.
. इसी के साथ ही राशिद खान ने टी-20 क्रिकेट में 450 विकेट पूरे कर लिए हैं. टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में राशिद खान अब दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं.
वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का नाम टॉप पर आता है. ड्वेन ब्रावो ने टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 587 विकेट लेने का रिकॉर्ड है.