पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान केएल राहुल को आईपीएल 2022 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है। पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है।
पंजाब के कोच अनिल कुंबले ने बताया कि फ्रेंचाइजी केएल राहुल को अपने साथ जोड़े रखना चाहती थी, लेकिन उन्होंने आगे बढ़ने का फैसला किया।
अनिल कुंबले ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,' जाहिर है कि हम उन्हें को रिटेन करना चाहते थे। इसी वजह से हमने 2 साल पहले उन्हें कप्तान चुना।
लेकिन उन्होंने नीलामी में जाने का फैसला किया। हम इसका सम्मान करते हैं। ये खिलाड़ी का विशेषाधिकार है।' पंजाब किंग्स से जुड़ने के बाद राहुल ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया।
पिछले 4 सीजन में उन्होंने 659, 593, 670 और 626 रन बनाए। उन्होंने आईपीएल 2020 में ऑरेंज कैप भी जीती।
हालांकि केएल राहुल कप्तान के तौर पर कुछ खास नहीं कर पाए। वो पंजाब को अपनी कप्तानी में 2 सीजन में लीग स्टेज से आगे नहीं ले पाए।
पंजाब ने मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया। वहीं अनकैप्ड अर्शदीप सिंह को 4 करोड़ में रिटेन किया।