आईपीएल के फैंस पूरी दुनिया में मौजूद हैं. ये दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है. सीएसके की टीम आईपीएल की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक रही है.
इस टीम ने 4 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है. सीएसके की टीम ने अपने चार खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है.
लेकिन रिटेन होने वाली लिस्ट में उन दो खिलाड़ियों का नाम नहीं है, जिन्होंने सीएसके को कई बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.
सीएसके की टीम ने बेहतरीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, आईपीएल 2021 अपने खेल से सभी का दिल जीत लेने वाले ऋतुराज गायकवाड़ और इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को रिटेन कर लिया है.
भारत के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने शांत दिमाग और शातिर बल्लेबाजी से सीएसके की टीम को कई मैच जिताए हैं.
मिस्टर आईपीएल के नाम से फेमस सुरेश रैना (Suresh Raina) ने सीएसके के लिए कई बड़ी पारियां खेली हैं. रैना आईपीएल में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
उनके लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. रैना बहुत ही शानदार फिल्डर भी हैं, उन्होंने 205 मैचों में 5528 रन बनाए हैं.
फॉफ डुप्लेसिस ने सीएसके को अकेले अपने दम पर आईपीएल 2021 का फाइनल जिताया था. उन्होंने फाइनल में 86 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी.
उनकी धाकड़ बल्लेबाजी से सभी गेंदबाज खौफ में रहते हैं. वह बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन डुप्लेसिस को इस बार सीएसके की टीम रिटेन नहीं कर रही है.