महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है. इस टीम ने धोनी की कप्तानी में जो कारनामें किए हैं शायद ही वो दूसरा कोई कप्तान कर पाए.
लेकिन धोनी की उम्र अब बढ़ती जा रही है और उनके खेल पर भी इसका साफ असर दिखता है. अगले सीजन के बाद धोनी का आईपीएल में खेलना भी पक्का नहीं है. ऐसे में सीएसके को एक नए कप्तान की जरूरत होगी.
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले 4 बार की चैंपियन सीएसके ने एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ और मोईन अली को रिटेन किया है.
पहले ऐसा माना जा था कि स्टार ओपनर फाफ डू प्लेसिस को धोनी की जगह टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है. लेकिन सीएसके ने उन्हें रिलीज कर दिया.
ऐसे में इस टीम की कमान धोनी के बाद रवींद्र जडेजा संभाल सकते हैं. उन्हें चेन्नई ने 16 करोड़ देकर रिटेन किया है. धोनी खुद भी जडेजा को काफी हद तक सपोर्ट करते हैं.
डू प्लेसिस के अलावा एक कयास ये भी लगाया जा रहा था कि धोनी के बाद सुरेश रैना इस टीम के नए कप्तान बनाए जा सकते हैं. लेकिन ये भी नहीं हो पाएगा क्योंकि सीएसके उन्हें भी ड्रॉप कर चुकी है.
इस टीम ने अबतक सबसे ज्यादा 9 बार इस लीग का फाइनल खेला है. सीएसके से ज्यादा सिर्फ मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है. हालांकि इस साल तो मुंबई प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई थी.