आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है. अब सभी की निगाहें रिटेंशन होने वाले खिलाड़ियों पर हैं. 30 नवंबर तक खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख थी.
सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ एक खिलाड़ी को ही रिटेन किया है. सनराइजर्स ने अपने कप्तान केन विलियमसन पर दाव लगाया है.
विलियमसन को डेविड वॉर्नर के हटने के बाद कप्तान बनाया गया था. विलियनसन बहुत ही शांत स्वभाव से बैटिंग करते हैं और कप्तानी में बहुत ही शानदार फैसले लेते हैं.
जब तक विलियमसन क्रीज पर मौजूद रहते हैं टीम के मैच जीतने की संभावना बनी रहती है. आईपीएल 2021 में विलियमसन ने सनराइजर्स के लिए 10 मैचों में 266 रन बनाए थे.
स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग, भारत के स्विंग स्टार भुवेश्वर कुमार और अफगानिस्तान के जादुई स्पिनर राशिद खान पर दाव लगा सकती है.
राशिद ने अपनी घातक गेंदबाजी से हैदराबाद को कई मैच जिताए हैं. वहीं गर्ग अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
वॉर्नर की कप्तानी में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में आईपीएल का खिताब जीता था, लेकिन इस दिग्गज बल्लेबाज ने खुद ही बताया है कि हैदराबाद की टीम उन्हें रिटेन नहीं करने वाली है.