BCCI इंडियन प्रीमियर लीग के 2022 में होने वाले अगले एडिशन में दो और फ्रेंचाइजी को शामिल करने जा रहा है.
2 New Teams
BCCI ने इसके लिए इन टीमों की बेस प्राइस 2000 करोड़ रुपये तय की है. इसके बड़े बढ़ने की पूरी संभवना है।
Base Price
बोर्ड नई फ्रेंचाइजी के ऑक्शन के दौरान इस रकम के बढ़कर 5000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद जता रहा है.
Franchise Auction
नई फ्रेंचाइजी को लेकर अडानी ग्रुप,आरपीजी संजीव गोयनका ग्रुप और मशहूर फार्मा कंपनी टॉरेंट का नाम सबसे आगे चल रहा है.
Franchise
Buyers
IPL में फिलहाल आठ टीमें हिस्सा लेती हैं. हालांकि अगले एडिशन से इसमें 10 टीमें खेलती दिखाई दे सकती हैं.
10 Teams in IPL 2022
बोर्ड के गवर्निंग काउन्सिल की हाल ही में हुई बैठक में दो नई फ्रेंचाइजी की बिडिंग प्रोसेस को लेकर सभी नियम तय कर लिए गए हैं.
10 Teams in IPL 2022
BCCI सूत्रों के अनुसार, कोई भी कंपनी 75 करोड़ रुपये जमा करके बिडिंग डॉक्युमेंट ख़रीद की शुरुआत कर सकती है.
New Team Auction
पहले बोर्ड नई फ्रेंचाइजी के लिए बेस प्राइस 1700 करोड़ रुपये रखने का सोच रहा था, लेकिन बाद में इसे 2000 करोड़ रुपये कर दिया।
New Team Auction Base Price
अगले साल टूर्नामेंट में 74 मैच खेले जाएंगे और ये सभी के लिए फायदेमंद होने वाला है. यानी टूर्नामेंट लंबा चलेगा।
IPL 2022 Season
केवल वो ही कंपनियां इन नई फ्रेंचाइजी के लिए बिडिंग कर पाएंगी जिनका सालाना टर्नओवर 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा का है.
Bidding Process
Stories
More
Click www.nayaindia.com
Click Me