जानिए IPL 2021 की पॉइंट्स टेबल का पूरा समीकरण

Friday, 02 October

आईपीएल 2021 का लीग फेज आखिरी दो सप्ताह में पहुंच चूका हैं। 

IPL 2021

चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम बनी थी।

Chennai Super Kings

वही कल कोलकाता और पंजाब का मैच से दिल्ली कैपिटल्स की स्थिति भी साफ हो गयी हैं।

Delhi Capitals

दिल्ली अभी 16 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं।

Delhi Capitals

अब दो टीमें ( मुंबई और बैंगलोर ) ऐसी है जो 16 अंको तक पहुंच सकती हैं।

RCB and MI

मुंबई के पास अभी 10 अंक है और तीन मैच बचे हुए हैं।

Mumbai Indians

RCB 14 अंको के साथ तीसरी पोजीशन पर हैं। उन्हें अगले 3 में से एक मैच जितना होगा।

Royal Challengers Banglore

मुंबई इंडियंस 3 में से 1 भी मैच हार जाती है तो फिर कोलकाता, पंजाब और राजस्थान का मौका भी बन सकता है।

Points Table 

ऐसा होता है तो फिर जिसकी नेट रनरेट अच्छी होगी वो क्वालीफाई कर सकता हैं।

Points Table 

Stories

More

Click www.nayaindia.com