Nupur Shikhare Ira Khan on Valentine's Day
Instagram- khan.ira
आज 14 फरवरी है। इस दिन वैलेंटाइन डे मनाया जाता हैं। बॉलीवुड जगत के कई सितारे आज इस ख़ास दिन को सेलिब्रेट कर रहे है।
Instagram- khan.ira
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अभी अपने मंगेतर नूपुर शिखरे का साथ वैलेंटाइन डे मनाया हैं।
Instagram- khan.ira
आयरा खान ने अपने मंगेतर नूपुर शिखरे का साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमे वह काफी रोमंटिक दिखाई दिए।
Instagram- khan.ira
आयरा ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "मैंने कई एंगल्स से ट्राइ किया और मैं तुन्हें हर तरह से प्यार करती हूं। हैप्पी वेलेंटाइन डे, क्यूटी @nupur_popeye।
Instagram- khan.ira
नूपुर ने इन तस्वीरों को स्टोरी में रीपोस्ट करते हुए लिखा, "हाय बेब्स, क्या आप प्लीज मेरी वैलेंटाइन बनेंगी...हमेशा? ओके थैंक्यू
Instagram- khan.ira
आयरा द्वारा शेयर की गई सेल्फी तस्वीरों में दोनों पूरे प्यार के साथ पोज दे रहे है। इस दौरान आयरा ने काले रंग की आउटफिट पहना है।
Instagram- khan.ira
तस्वीरों में नूपुर ने ग्रे टी-शर्ट और जींस पहन रखी है। आयरा और नूपुर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।
Instagram- khan.ira
बता दे आयरा और नूपुर ने बीते साल नवंबर में पूरे परिवार के साथ सगाई की थी। जिसकी तस्वीरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थी।
Instagram- khan.ira
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.