काजल अग्रवाल ने पिछले साल कोरोना काल में अपने लॉन्ग टाइम ब्वाय़फ्रेंड गौतम किचलू से शादी की थी. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई थी.
वहीं अब शादी को एक साल पूरा होने वाला है और पूरा होने से पहले ही खबरें आ रही हैं कि काजल अग्रवाल प्रेग्नेंट हैं.
लेकिन मीडिया में इन दिनों इस बात का खूब शोर मचा है. कहा ये भी जा रहा है कि काजल अग्रवाल की जगह अब जैकलीन फर्नांडीज को एक फिल्म में साइन कर लिया गया है.
काजल अग्रवाल की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आने के बाद कहा जा रहा है कि वो नागार्जुन की द घोस्ट से रिप्लेस भी हो चुकी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब फिल्म में फीमेल लीड का रोल काजल अग्रवाल नहीं बल्कि जैकलीन फर्नांडीज प्ले करेंगीं.
हालांकि अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है लेकिन जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है.
जो भी हो लेकिन काजल अग्रवाल की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर काफी खुश नजर आ रहे हैं.
प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर काजल अग्रवाल और उनके परिवार ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है. इस पर अभी तक किसी ने कुछ नहीं कहा हैं ।
वहीं काजल के इंस्टाग्राम पर नजर डालें तो काजल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. शुक्रवार को उन्होंने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की थीं.
जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है – Gloss On. वहीं हाल ही में काजल अग्रवाल फैबलुक मैगजीन के कवर पेज पर नजर आई थीं. जिसमें उनका अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है.