प्रेग्नेंट है तारक मेहता की दयाबेन, बेबी बंप के साथ फोटो हुई वायरल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते  13 सालों से टेलीविजन की दुनिया में छाया हुआ है. शो का एक-एक किरदार लोगों के दिलों में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है.

 इतना ही नहीं कुछ तो ऐसे भी कलाकार हैं कि सालों पहले शो छोड़ने के बाद आज तक इनकी दीवानगी कम नहीं हुई. ऐसा ही किरदार है 'दया बेन' का, जिनका कॉमिक अंदाज शो छोड़ने के 4 साल बाद तक लोगों के जहन में है. 

सोशल मीडिया पर कुछ फोटो फैंस पेज से शेयर की जा रही हैं. जिनमें दिशा वकानी का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. वह अपने कुछ करीबियों और परिवार के साथ खड़ी दिख रही हैं.

तस्वीरों को देखकर साफ जाहिर हो रहा है कि वह प्रेग्नेंट हैं. ये तस्वीरें सामने आते ही लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. कोई उनसे डिलवरी डेट पूछ रहा है तो कोई उनकी सेहत की चिंता कर रहा है. 

हालांकि इस पोस्ट या तस्वीरों से ये क्लियर नहीं हो रहा कि ये फोटो लेटेस्ट है या पुरानी. लेकिन लोगों को इन तस्वीरों पर इसलिए भी यकीन हो रहा है क्योंकि लंबे समय से दिशा की कोई नई तस्वीर सामने नहीं आई.

साथ ही उन्होंने अपने को-स्टार जेठालाल यानी दिलीप जोशी की बेटी की शादी में भी शामिल ना होने का फैसला लिया था, अब फैंस ये मान रहे हैं कि दिलीप की बेटी की शादी में दिशा प्रेग्नेंसी के कारण ही नहीं पहुंचीं. 

बता दें कि साल 2017 से दया बेन शो नजर नहीं आ रही हैं. दिशा वकानी की जगह मेकर्स ने किसी दूसरी दया बेन को भी शो में जगह नहीं दी है. साल 2017 में उन्होंने बेटी को जन्म दिया था.

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching