सलमान संग अंतिम की ट्रेलर पार्टी में ग्लैमर का तड़का

सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'अंतिम' का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है. 

Arrow Right

सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'अंतिम' का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है. 

Arrow Right

इसके साथ ही सलमान खान के ब्लैक डैशिंग लुक पर हर किसी की नजरे थम गई थीं.

Arrow Right

सलमान खान और यूलियां वंतूर इस दौरान ब्लैक आउटफिट्स में ट्विनिंग करते और एक दूसरे के ईर्द गिर्द घूमते ही दिखाई दिए.

Arrow Right

इस इवेंट में शिरकत करने के लिए सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीत बिजलानी भी शिरकत करने के लिए पहुंची थीं. 

Arrow Right

सलमान खान के भाई अरबाज खान भी काफी डैशिंग अंदाज में यहां शिरकत करने के लिए पहुंचे.

Arrow Right

अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया भी पहुंचीं. इसके साथ ही इस तस्वीर में आप मुश्ताख को भी देख सकते हैं.

Arrow Right

इस तस्वीर में आप कैटरीना कैफ की बहन इजाबैल कैफ का रेड हॉट अंदाज देख सकते हैं.

Arrow Right

रेड वन पीस बॉडीकॉन ड्रेस पहने और ब्लैक बूट्स में इजाबैल का काफी खूबसूरत अंदाज देखने को मिला.

Arrow Right

अभिनेत्री कीर्ति खरबंदा ने इस इवोंट में ब्वॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट के साथ शिरकत की.

Arrow Right

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching