Isha Ambani best friend Kiara wedding
Pic Credit- India Today
बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में शामिल होने के लिए बीती रात ईशा अंबानी पहुंची।
Pic Credit- NDTV
ईशा अंबानी से पहले आकाश अंबानी भी सिद्धार्थ और कियारा की शादी में शामिल होने के लिए जैसलमेर पहुंचे हैं।
Pic Credit- NDTV
ईशा और कियारा के बीच खास रिश्ता हैं। दोनों बचपन से एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंड हैं। ईशा जैसलमेर पति के साथ पहुंची हैं।
Pic Credit- Hamara Photos
ईशा और कियारा एक ही स्कूल में साथ पढ़े हुए हैं। कियारा कई बार इंटरव्यूज में ईशा का जिक्र कर चुकी हैं।
Pic Credit- Mint
ईशा एयरपोर्ट पर शरारा ऑउटफिट पहनकर पहुंची थीं। इस लुक को उन्होंने मैचिंग डायमंड जूलरी के साथ पूरा किया था।
Pic Credit- Mint
कियारा ने ईशा की सगाई पर इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर की थी जिस पर लिखा था कुछ लोग आपकी जिंदगी का हिस्सा होते हैं, जिनके साथ आप बड़े होते हैं।
Pic Credit- Vogue India
कियारा ने आगे लिखा था 'मेरी सबसे पुरानी दोस्त तुम आज भी उतनी केयरिंग, हंबल और अमेजिंग हो जैसे हम पहली बार मिले थे। मेरी ईशु ने कभी अंदर के बच्चे को बड़ा होने नहीं दिया'।
Pic Credit- Hamara Photos
कियारा और सिद्धार्थ की शादी पहले 6 फरवरी को होनी थी। लेकिन अब यह एक दिन बढ़ने के बाद 7 फरवरी को होगी।
Pic Credit- Times of India
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.