Jacqueli का नाम एक्सटॉर्शन मामले में जुड़ गया है लेकिन अबतक नहीं पता है कि वे गवाह हैं या पीड़ित.

बताया जा रहा है कि मुंबई में कल पुलिस ने 5 घंटों तक उनसी पूछताथ की है, और उनका बयान भी दर्ज किया है.

श्रीलंका में जन्मी इस एक्ट्रेस को बॉलिवुड में खासा पसंद किया जाता है औऱ इनके फैंस की संख्या भी खासी है.

Jacqueline Fernandez  को एक रोल मॉडल माना जाता है और वे बड़ी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

ऐसे में ऐसा कई बार हुई है जब कैमरे के सामने गलत कपड़े पहनने के कारण वे  Oops Moment की  शिकार हो चुकी हैं.

कई फिल्मों में काम करने वाली  Jacqueline को इमरान खान के साथ फिल्म Murder2  में लोगों ने खासा नोटिस किया था.

Murder 2 में इमरान हाश्मी के साख कई हॉट सीन्स थे जिसके बाद वे लोगों में खासी लोकप्रिय हो गईं.

अब Jacqueline का नाम Bollywood की बड़ी एक्ट्रेसेज में लिया जाता है और वे सलमान खान और अक्षय जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं.

एक्सटॉर्शन मामले में उनका नाम जुड़ने के बाद से इन दिनों वे एक बार फिर से चर्चा में है और आने वाले समय में स्थिति साफ होगी.

तबतक तो उनके फैंस को दिल कड़ा रखकर बैठने की जरूरत है कि Jacqueline  के साथ किसी तरह की कोई समस्या ना आ जाए. 

Stories

More

Click www.nayaindia.com