बॉलीवुड अभिनेत्री Jacqueline Fernandez अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्टिंग के साथ ठग सुकेश चंद्रशेखर के कारण भी वे खासी प्रसिद्ध हुई.

हालांकि इस केस के पहले भी जैकलिन फिल्मों में अपने काम के कारण जानी जाती रही हैं. उन्होंने कई बड़े स्टारों के साथ काम किया है.

Jacqueline  बार-बार वे इस बात से इनकार करती रही है कि उन दोनों के बीच कोई रिश्ता रहा है. ये दावा ना तो ईडी मानने को तैयार है और ना ही लोग.

इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण जैकलिन फर्नांडीस और सुकेश चंद्रशेखर की साथ की वायरल होती तस्वीरें हैं. एक बार फिर से कुछ ऐसा हुआ है.

 Jacqueline और Sukesh की एक तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दोनों साथ दिखाई दे रहे हैं.

 तस्वीर में सुकेश प्यार से जैकलिन को किस करते नजर आ रहे हैं,  गले में एक लव बाइट का निशान भी  देखा जा सकता है.

 इसके पहले भी जैकलिन और सुकेश चंद्रशेखर की कई रोमांटिक तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो चुकी हैं.  इसलिए उनकी बात पर लोगों को भरोसा नहीं है.

 सुकेश चंद्रशेखर पहले से ईडी की गिरफ्त में है. ED की पूछताथ में सुकेश ने कई  चौंकाने वाले खुलासे किए हैं जिससे अब जैकलिन की परेशानी बढ़ गई है.

सुकेश ने दावा किया है कि वह जैकलिन के साथ 2017 से संपर्क में हैं. यह बात भी साफ हो चुकी है कि जैकलिन को सुकेश ने कई महंगे तोहफे दिए थे.

 अब इसी मामले में जैकलिन फर्नांडीस को बार-बार ED दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है. जैकलीन की परेशानियों बढ़ी हुई हैं.

Stories

More

Click www.nayaindia.com