By : Naya India May 17 2022
इन लेटेस्ट फोटोज में जानवी कपूर अपनी मैकअप और फैशन टीम के साथ है जहा उनकी ये टीम उन्हें तैयार करती दिखाई दे रही हैं.
इस तस्वीरों में जानवी कपूर की टीम को उनके कपड़ो को ठीक करते हुए दिखाई दे रही है और ऐसा लग रहा है की जानवी किसी इवेंट के लिए तैयार हो रही हैं.
हमेशा की तरह जानवी कपूर ने शिमरी डीपनेक बॉडीकॉन ड्रेस पहन रखी है और इस ड्रेस में जानवी बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं.
हमेशा की तरह तस्वीरों को शेयर करते हुए जानवी कैप्शन में लिखती हैं कि - इट टेक्स एन आर्मी एंड आई हैव द बेस्ट हीही...
जानवी कपूर ने ब्लैक गाउन पहन रखा है और कैमरे की और देखते हुए अपनी किलर स्माइल के साथ फैन्स को घायल कर रही हैं...
जानवी शीशे के सामने बैठकर किसी डॉल की तरह पोज़ दे रही हैं और जानवी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की शूटिंग में बीजी हैं
जानवी कपूर के सोशल मिडिया पर लाखो फैन्स हैं जो इनकी तस्वीरो पर दिल खोल कर लाइक्स एंड कमेंट्स करते हैं.
जानवी जितनी खबसुरत हैं उतनी ही ज्यादा बोल्ड भी हैं इसलिए उनके लुक के दीवानों की कोई कमी नहीं है और तस्वीरें सोशल मीडिय़ा में आते ही वायरल हो जाती हैं.
फिल्मों की बात करें तो वे कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद है कि लोगों को दिल जीतने में एक बार फिर से कामयाब होंगी.
हाल ही में जानवी अपनी दोस्त औरप सारा के साथ कश्मीर घुमकर लौटी हैं और वापसी के बाद एक बार फिर से काम पर जुट गई हैं.