Janhvi Kapoor Umrao Jaan Look
Instagram : janhvikapoor
इस तस्वीर में जाह्नवी का लुक करीब से तो नहीं नजर आ रहा है। और लेकिन दूर से देखने में ये पूरी तस्वीर ही बहुत ही खूबसूरत लग रही है।
Instagram : janhvikapoor
जाह्नवी इस फोटो में झूमती हुई नजर आ रही हैं। और उनका यह लेटेस्ट लुक और उनका बैकग्राउंड काफी सूट कर रहा है।
Instagram : janhvikapoor
इस फोटो में जाह्नवी को आप नजदीक से देख सकते हैं। और इस फोटो में उनके चेहरे के नूर ने लोगों के दिल की धड़कनें बढ़ा दी हैं।
Instagram : janhvikapoor
जाह्नवी ने इस तस्वीर में गुलाबी रंग का दुपट्टा लिया हुआ है। और जो उनके कान के बड़े झुमके और गले का हार इस जालीदार दुपट्टे के पीछे से दिख रहे हैं।
Instagram : janhvikapoor
इस तस्वीर को देखकर आप कह सकते हैं और कि जाह्नवी कपूर ने अपने लुक को 'उमराव जान' से इन्सपाइर होकर तैयार किया हुआ है।
Instagram : janhvikapoor
फोटो में जाह्नवी का पूरा चेहरा नजर नहीं आ रहा सिर्फ उसके एक हिस्से पर धूप पड़ रही है। और ये धूप उनके माथे पर सजे झूमर को भी हाइलाइट कर रही है।
Instagram : janhvikapoor
इस फोटो में धूप जाह्नवी के चेहरे पर पड़ती नजर आ रही है। और जिससे उनकी बड़ी-बड़ी आंखें और भी निखरकर सामने आ रही हैं।
Instagram : janhvikapoor
जाह्नवी इस ड्रेस और ज्वेलरी में बहुत रॉयल लग रही हैं और उनका लुक सभी को पसंद आया है। और इस फोटो में जाह्नवी के पूरे 'उमराव जान' लुक को देखा जा सकता है।
Instagram : janhvikapoor
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.