Janhvi Kapoor killer look in a short dress
Image Source : Social Media
इन लेटेस्ट फोटोज में जाह्नवी कपूर स्लिप व्हाइट ड्रेस और जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन कोर्सेट डिटेल्स थी में बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं।
जाह्नवी कपूर का सार्टोरियल फैशन सेंस हमेशा फैन्स को मदहोश करने में कामयाब होता है और मस्ती भरे नाइट आउट के लिए जाह्नवी कपूर ने एक शॉर्ट व्हाइट ड्रेस चुनी।
सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर के लेटेस्ट पार्टी लुक की ये तस्वीरें आते ही वायरल हो गई है और जिन पर फैन्स दिल हार बैठे हैं।
जाह्नवी कपूर की इस स्लिप व्हाइट ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन के साथ कोर्सेट डिटेल्स थी और इस साटन ड्रेस में जाह्नवी ने जमकर अपने बॉडी कर्व्स को फ्लॉन्ट किया।
जाह्नवी कपूर ने दिन के लिए अपने लुक को व्हाइट स्टडेड स्टोन्स के साथ और गोल्डन इयररिंग्स में कम से कम एक्सेसराइज़ किया।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जाह्नवी कपूर ने इन्हें कैप्शन दिया की पैशनेट फ्रॉम माइल्स अवे और पैसिव विद द थिंग्स यू से।
फैशन स्टाइलिस्ट चांदिनी व्हाबी द्वारा स्टाइल की गई और जाह्नवी कपूर ने अपने बालों को एक बन में बांधा और कैमरे के लिए एक से बढ़कर एक पोज़ दिए।
मेकअप आर्टिस्ट रिवेरा लिन की मदद से, जाह्नवी ने न्यूड आईशैडो और ब्लैक आईलाइनर, कंटूरेड गाल और न्यूड लिपस्टिक के शेड के साथ खुद को तैयार किया।