Jasmin Bhasin airport without pants
Image Source - viralbhayani
जैस्मिन भसीन जितनी क्यूट हैं उतनी है ग्लैमरस भी हैं और लिहाजा आज जब हसीना एयरपोर्ट पर दिखीं तो उनके लुक ने हर किसी का ध्यान खींच लिया.
Image Source - viralbhayani
एयरपोर्ट पर जैस्मिन का बोल्ड अवतार हर किसी के होश उड़ा गया और सिर्फ स्वेटशर्ट में नजर आईं इस हसीना ने बिना पैंट के स्टाइल से आउटफिट को कैरी किया
Image Source - viralbhayani
दिल से दिल तक सीरियल से हर दिल में खास जगह बनाने वालीं जैस्मिन को बिग बॉस ने और भी पॉपुलर कर दिया और जैस्मिन की एक अलग ही साइड देखने को मिली थी.
Image Source - viralbhayani
उनका स्टाइलिश लुक निखरकर सामने आया था और अब जैस्मिन के उसी लुक्स के चर्चे सबसे ज्यादा होते है और एयरपोर्ट पर भी उसी की झलक देखने को मिली.
Image Source - viralbhayani
जैस्मिन ने बिना पैंट के सिर्फ स्वेटशर्ट कैरी कर सुर्खियां बंटोर ली और हालांकि जैस्मिन के साथ अली गोनी की जगह कोई और शख्स नजर आया.
Image Source - viralbhayani
वो थे पंजाबी एक्टर और सिंगर गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मिन अब पंजाबी फिल्मों का रुख कर चुकी हैं और जल्द ही उनकी हनीमून नाम की फिल्म रिलीज होने जा रही है.
Image Source - viralbhayani
जिसमे उनके अपोजिट गिप्पी ग्रेवाल भी हैं और फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होगी लिहाजा फिल्म की स्टार कास्ट दिन रात इसके प्रमोशन में जुटी हुई हैं.
Image Source - viralbhayani
इसी सिलसिले में जैस्मिन और गिप्पी मुंबई पहुंचे ताकि वो अपनी फिल्म का प्रमोशन कर सके और ये तो थी जैस्मिन भसीन की प्रोफेशनल लाइफ की बात.
Image Source - viralbhayani
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.