Warning: A non-numeric value encountered in /home/u346475527/domains/nayaindia.com/public_html/wp-content/themes/nayaindia2023/functions.php on line 1611
चौथे टेस्ट के बाद TEST RANKING में हुए बड़े बदलाव

चौथे टेस्ट के बाद Test Ranking में हुए बड़े बदलाव

NAYA iNDIA

By: rAHUL kUMAR tAMBOLI

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने 157 रनों से शानदार जीत हासिल की. हर जगह विराट सेना की तारीफ हो रही है.

खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें रैंकिंग मिला है. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जबर्दस्त फायदा हुआ है.

चौथे टेस्ट में अपने मैच जीतने वाले स्पैल के बाद BUMRAH एक पायदान के फायदे से गेंदबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नौंवे स्थान पर पहुंच गए.

बुमराह ने अपने रिवर्स स्विंग के शानदार स्पैल से ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड कर मैच भारत के पक्ष में कर दिया था जिससे टीम को पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने में मदद मिली. 

बल्लेबाजों में शार्दुल ठाकुर दो अर्धशतकों की मदद से 59 पायदान की छलांग से 79वें स्थान पर पहुंच गये. 

वहीं ठाकुर ने मैच में चार विकेट की बदौलत गेंदबाजों की सूची में भी सात पायदान के फायदे से 49वें स्थान पर पहुंचने में सफल रहे.

बल्लेबाजों की रैंकिंग के शीर्ष 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है जिसमें इंग्लैंड के कप्तान जो रूट पहले स्थान पर बरकरार हैं. 

रोहित शर्मा पांचवें और विराट कोहली छठे स्थान पर हैं. उनके और कोहली के बीच रेटिंग अंक का अंतर सात से बढ़कर 30 हो गया है.

अश्विन आल राउंडर सूची में एक पायदान के नुकसान से पांचवें स्थान पर खिसक गये हैं जबकि रविंद्र जडेजा तीसरे स्थान पर बरकरार हैं.

Stories

More

Click www.nayaindia.com