सेलेक्टर्स से मिला इशारा, रोहित-राहुल के बाद ये होगा नया कप्तान

विराट कोहली के हटने के बाद रोहित शर्मा को हाल ही में भारतीय टी-20 और वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई. हिटमैन ने अपनी अगुवाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जिताई.

रोहित शर्मा फिलहाल हैमस्ट्रिंग इंजरी से परेशान हैं और अभी बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन प्रोसेस से गुजर रहे हैं. 

31 दिसंबर 2021 को जब बीसीसीआई ने भारतीय वनडे टीम का ऐलान किया तब रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को कैप्टनसी की जिम्मेदारी सौंपी और जसप्रीत बुमराह को उप कप्तान बनाया.

जसप्रीत बुमराह को उप कप्तान बनाते हुए कहीं न कहीं सेलेक्टर्स ने इस बात की तरफ इशारा किया है कि रोहित शर्मा और केएल राहुल के बाद टीम इंडिया की कप्तानी के बड़े दावेदार तेज गेंदबाज बुमराह ही हैं.

जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए 25 टेस्ट मैचों मे 106 विकेट, 67 वनडे में 108 विकेट और 55 टी-20 इंटरनेशनल में 66 विकेट हासिल किए हैं. 

सेलेक्शन के करीबी सूत्रों पर यकीन करें तो जसप्रीत बुमराह की उपकप्तान के तौर पर नियुक्त किया जाना ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के लिए क्लियर मैसेज है कि उन्हें सभी फॉर्मेट्स में कंसिस्टेंस दिखानी होगी.

पीटीआई से कहा, ‘ये सिस्टम एक सीरीज के लिए है क्योंकि रोहित शर्मा का वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में वापसी करना तय है और तब राहुल उपकप्तान का रोल निभाएंगे.’

बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा, ‘हालांकि सेलेक्टर्स बुमराह को उनकी लगातार अच्छी परफॉरमेंस और अच्छे क्रिकेट माइंड का इनाम देना चाहते थे. इसलिए उन्हें पंत और अय्यर पर तरजीह दी गई.

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching