जेठालाल ने हवा में उड़ाया ट्रॉली बैग, वीडियो देख सौ-सौ बार हसोगे...

पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को बहुत पसंद किया जाता है. यह शो पिछले एक दशक से ज्यादा समय से दर्शकों को मनोरंजन कर रहा है.

Insta - Viralbhayani

शो के लीड एक्टर दिलीप जोशी जेठालाल के किरदार में नजर आते हैं और उन्होंने अपनी अदाकारी से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. पर्दे पर ही नहीं वह रियल लाइफ में भी बहुत मजाकिया हैं.

Insta - Viralbhayani

अब दिलीप जोशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा करते नजर आ रहे हैं जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. 

Insta - Viralbhayani

वीडियो में देखा जा सकता है कि दिलीप जल्दीबाजी में एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने अपने साथ एक ट्रॉली बैग रखा है जिसे वह अजीब ढंग से ड्रैग कर रहे हैं.

Insta - Viralbhayani

उनका बैग कभी लेफ्ट जाता है तो कभी राइट. इस दौरान जब पीछे से कोई उन्हें टोकता है तो फिर वह ट्रॉली बैग को ठीक से ड्रैग करने लगते हैं. उनका ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है.

Insta - Viralbhayani

एक यूजर ने लिखा, बैग अभी भी हैंगओवर में है. दूसरे ने कमेंट किया, सूटकेस की हालत क्या कर दी. एक और ने लिखा, फुल एटिट्यूड जेठा भाई का.

Insta - Viralbhayani

किसी ने कमेंट किया, बैग ने कौन सा नशा कर लिया भाई? वहीं एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, जेठाभाई आम जिंदगी में भी कॉमेडियन हैं. 

Insta - Viralbhayani

देखें वायरल वीडियो

Insta - Viralbhayani

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching