Joe Root batting with left hand, video viral
Pic Credit- career Motions
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन एक गजब का कारनामा देखने को मिला। यह कारनामा इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने किया हैं।
twitter- Will Macpherson
जो रूट दाएं हाथ बल्लेबाजी करते हैं। इस मैच में उन्होंने बाएं हाथ से बल्लेबाजी की थी। उनकी इस बल्लेबाजी ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया।
twitter- Will Macpherson
रूट ने रावलपिंडी में बल्लेबाजों के अनुकूल परिस्थितियों का सबसे अधिक फायदा उठाया। उन्होंने जाहिद महमूद के छठे ओवर की पहली दो गेंदों पर बाएं हाथ से बल्लेबजी की।
twitter- Will Macpherson
इंग्लैंड की दूसरी पारी के 23वें ओवर में अर्धशतक पूरा करने के कुछ देर बाद रुट ने बाएं हाथ से बल्लेबाजी करनई शुरू की।
twitter- Will Macpherson
रुट पहली गेंद को सीधे स्क्वायर लेग पर फील्डर के पास भेजा और एक रन नहीं मिला। दूसरी गेंद पर रूट ने वही शॉट लगाया, लेकिन इस बार वह बाल-बाल बच गए।
twitter- Will Macpherson
इन दो गेंदों के बाद रुट ने जल्दी बाएं हाथ से खेलना बंद करके दाएं हाथ से खेलना शुरू किया। रुट ने 73 रनों की पारी खेली।
Pic Credit- Sportskeeda Hindi
रूट ने बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने पर लोग काफी चौक गए। उनकी इस बल्लेबाजी का वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं।
twitter- Will Macpherson
जो रूट की इस पारी से फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्होंने इस तरह की पारी खेलकर आने वाले आईपीएल ऑक्शन में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की हैं।
twitter- Will Macpherson
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.