Team India lost the series
Source : Social Media
मौजूदा समय में फैब फोर में विराट कोहली स्टीव स्मिथ केन विलियमसन और जो रूट को शामिल किया जाता है इन चार बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में अपना परचम लहराया है
इसी वजह से इन चारों का नाम फैब फोर में शामिल किया जाता है साल 2021 की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक के मामले में इन चारों में विराट कोहली सबसे आगे थे और जो रूट सबसे पीछे
इन चारों में रूट इकलौते ऐसे बल्लेबाज थे जिनके खाते में 20 से कम टेस्ट सेंचुरी दर्ज थी उन दिनों में रूट इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान भी थे टीम में उन्हें शामिल किए जाने को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे थे
पिछले डेढ़ साल में रूट ने ऐसा गीयर बदला की सबसे आगे निकल गए 2021 की शुरुआत में विराट के खाते में 27 स्मिथ के खाते में 26 विलियमसन के खाते में 24 और रूट के खाते में कुल 17 टेस्ट सेंचुरी दर्ज थी
रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट की दूसरी पारी में नॉटआउट 142 रन बनाए और इंग्लैंड की सात विकेट से जीत की कहानी के बड़े हीरो भी बने और रूट की इस पारी के बाद अब उनके खाते में कुल 28 टेस्ट शतक हो चुके है
मौजूदा बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी के मामले में रूट ने अब सबको पीछे छोड़ दिया है 27 27 टेस्ट सेंचुरी के साथ विराट कोहली और स्टीव स्मिथ उनके पीछे हैं
पिछले 12 महीनों में रूट ने 16 टेस्ट मैचों में 64.59 की औसत से कुल 1744 रन बनाए है और इस दौरान उनके बल्ले से आठ शतक निकले है पिछले 12 महीने में सबसे ज्यादा टेस्ट रन के मामले में भी रूट सबसे आगे है
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.