Joe Root Century After 8 Months

Joe Root ने 8 महीने बाद शतक लगाकर की इस खास रिकॉर्ड की बराबरी

Pic Credit : The Mirror

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में जो रूट ने शतक लगाया है। इससे पहले उन्होंने 1 जुलाई 2022 को टेस्ट शतक लगाया था।

Pic Credit : Outlook India

इस टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक जो रूट 182 गेंदों पर 101 रन बनाकर नाबाद थे। टेस्ट में उन्होंने 8 महीने बाद शतक लगाया है।

Pic Credit : ABP News

इस मैच में जो रूट ने शतक लगाने के साथ ही दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर चुके है।

Pic Credit : Rediffmail

यह जो रुत के करियर का 29वा शतक है। डॉन ब्रैडमैन ने भी अपने करियर में 29 शतक लगाए थे। जो रूट ने 2012 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था।

Pic Credit : India TV News

जिसके बाद वह अब तक के अपने 10 साल के करियर में 10,801 रन बना चुके है। टेस्ट में उनका बल्लेबाजी औसत 49.77 का है।

Pic Credit : ICC Cricket

इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में अब तक 56 अर्धशतक भी लगा चुके है। इस फॉर्मेट में वह काफी शानदार फॉर्म में भी चल रहे है।

Pic Credit : CricXtasy

इस टेस्ट मैच में जब इंग्लैंड की टीम मात्र 21 रन पर अपने 3 विकेट गवा चुकी थी उस समय जो रूट ने हैरी ब्रुक के साथ मिलकर 294 रनों की साझेदारी की।

Pic Credit : Rediffmail

जो रूट इस समय अपना 129वा टेस्ट मैच खेल रहे है। अगर वह टेस्ट क्रिकेट में 6-7 साल और खेले तो सचिन का सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे।

Pic Credit : The Mirror

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.