ब्रिसबेन के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम एडिलेड में भी हार की तरफ बढ़ आ रही है। एशेज सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लिश टीम को 468 रनों का लक्ष्य मिला है।
चार प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट मात्र 82 रनों के स्कोर पर ही गंवा दिए हैं। इसमें कप्तान जो रूट का भी विकेट शामिल है, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया।
स्टार्क ने चौथे दिन के आखिरी ओवर में रूट का विकेट झटका, जिन्होंने 24 रन रनों की पारी खेली। रूट के लिए यह पारी काफी कठिन और दर्दनाक रही।
क्योंकि पहले वह खेल शुरू होने के दौरान चोटिल हो गए और बाद में बैटिंग के दौरान स्टार्क की एक तेज गेंद उनके प्राइवेट पार्ट पर लग गई।
रूट दूसरी पारी में डेविड मलान के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे और काफी देर तक कंगारू गेंदबाजों को विकेट लेने से दूर रखा।
स्टार्क ने इसके बाद 44वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराकर अपनी टीम को सबसे बड़ी राहत दी।
ऑस्ट्रेलिया अपनी मेजबानी में प्रतिष्ठित एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने से मात्र छह विकेट दूर है, वहीं इंग्लैंड को जीत के लिए 386 रन बनाने होंगे।