Jos Buttler and Babar Azam
PIC Credit- Insidesport Hindi
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम दुनिया के टॉप टी-20 बल्लेबाज में शुमार हैं। लेकिन वे इस वर्ल्ड कप में वह कमाल नही दिखा सके।
PIC Credit- Punjab Kesari
पाकिस्तान टीम टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड से मुकाबला करेगी। इंग्लैंड के ओपनर जोस बटलर भी टी-20 के किंग माने जाते हैं।
PIC Credit- News18
आज आपको हम बाबर आजम और जोस बटलर के टी-20 इंटरनेशनल करियर के बारे में बताने जा रहे हैं। कि कौन किस पर भारी है।
PIC Credit- NDTV Sports
बात करें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की तो वे अब तक कुल 98 इंटरनेशनल मैच की 93 पारियों में कुल 3323 रन बना चुके हैं।
PIC Credit- NDTV Sports
बाबर आजम का स्ट्राइक रेट 127.96 है तो वहीं औसत 41.54 है। बाबर अब तक टी-20 इंटरनेशनल में कुल 2 शतक और 30 अर्धशतक लगा चुके हैं।
PIC Credit- NDTV Sports
PIC Credit- ABP News
जोस बटलर की बात करे तो बटलर अब तक कुल 102 मैच खेल चुके हैं। वह 34.81 के औसत और 144.15 के स्ट्राइक रेट से कुल 2576 रन बना चुके हैं।
PIC Credit- ESPNcricinfo
PIC Credit- ESPNcricinfo
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.