जोस बटलर इस आईपीएल सीजन गजब की फॉर्म में है अपनी बैटिंग से बखूबी फैंस का दिल जीत रहे हैं. ये साल उनका बेहद कमाल का जा रहा हैं।
लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। इस बार बल्ले से नहीं उन्होंने अपनी फील्डिंग से सबको प्रभावित किया।
पंजाब किंग्स के खिलाफ जोस बटलर ने एक हाथ से शिखर धवन का हैरतअंगेज कैच पकड़ सबको हैरान किया है। उनका कैच देख लोग हक्के-बक्के रह गए।
बटलर ने यह शानदार कैच पावरप्ले के आखिरी ओवर में लपका। 5 ओवर में पंजाब की टीम 46 रन बना चुकी थी और धवन व बेयरस्टो ने टीम को अच्छी शुरुआत दी थी।
धवन अकसर अश्विन के आगे जूझते हुए दिखाई देते हैं, इस वजह से कप्तान संजू सैमसन ने पावरप्ले का आखिरी ओवर अश्विन को दिया।
अश्विन की पहली ही गेंद पर धवन मिड ऑन के ऊपर से बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, मगर वहां खड़े बटलर को यह मंजूर नहीं था।
बटलर ने ऊंची कूद लगाते हुए एक हाथ से सुपरमैन कैच पकड़ा और धवन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। धवन 12 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे और वह भी इस कैच को देखकर हैरान थे।
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम बिना किसी बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है, वहीं सैमसन ने करुण नायर की जगह यशस्वी जायसवाल की प्लेइंग इलेवन में वापसी कराई है।