May 28 2022
By Nayaindia
राजस्थान को जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने जबरदस्त शुरुआत दिलवाई. जोस बटलर ने अपने तेवर पारी के तीसरे ओवर से ही दिखाने शुरू कर दिए थे
जब उन्होंने बेंगलुरु के मोहम्मद सिराज के ओवर में कहर बरपाया था. और जोस बटलर ने मोहम्मद सिराज के इस ओवर में लगातार 2 चौके और एक छक्का जमाया था.
वह शुरुआत में धीमी शुरुआत करते हैं और बाद में तेज़ी से रन बटोरते हैं. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. जोस बटलर ने पारी के शुरू से ही ताबड़तोड शुरुआत की
गुजरात टाइटन्स के खिलाफ फाइनल मुकाबला जीतकर राजस्थान रॉयल्स अपना दूसरा खिताब जीतकर शेन वॉर्न को ट्रिब्यूट देना चाहेगी.
ओपनर जोस बटलर ने मौजूदा सीजन का अपना चौथा शतक जड़ते हुए 60 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और छह छक्के शामिल थे. बटलर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया
जोस बटलर ने मैच विजयी पारी के दौरान रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. बटलर अब आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी पर आ गए है
साथ ही, किसी टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में जोस बटलर ने भी विराट की बराबरी कर ली है.