South Star Jr. NTR
Instagram- jrntr
जूनियर एनटीआर साउथ की फिल्म इंडस्ट्री के महंगे स्टार्स में से एक है। वह परिवार के साथ बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं।
Pic Credit : Tollywood
जूनियर एनटीआर का पूरा नाम नंद मुर्ति तारक रामा राव है। वह आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एनटी रामाराव के पोते हैं।
Pic Credit : News18
अपने दादा के सीएम होने के कारण जूनियर एनटीआर शुरू से ही एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं। उनका बंगला हैदराबाद के जुबली हिल्स में है।
Instagram- jrntr
रिपोर्ट के मुताबिक जूनियर एनटीआर के बंगले की कीमत करीब 25 करोड़ रुपए है। उनके घर में एक शानदार लिविंग रूम है।
Instagram- jrntr
जूनियर एनटीआर ने अपने घर में फ्रेश एयर के लिए एक बड़ा सा गार्डन भी बना रखा है। इस घर में वह पत्नी और बच्चों के साथ रहते है।
Instagram- jrntr
ये तस्वीरें जूनियर एनटीआर ने दिवाली पर शेयर की थीं। जिसमें वो घर की छत पर दीपक जलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Instagram- jrntr
जूनियर एनटीआर भले ही कितने भी बिजी क्यों न हो वह अपने बच्चों और फैमिली के लिए वक्त निकालते रहते हैं।
Instagram- jrntr
जूनियर एनटीआर के करियर की बात करें तो उन्होंने मूवी आरआरआर में अच्छा काम किया था। जो ऑस्कर अवार्ड के लिए भी नॉमिनेट हुई है।
Instagram- jrntr
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.