Kiara Advani giving pose on camera
वरुण धवन और कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जुग जुग जियो' को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं.
हाल ही में इन दोनों सितारों ने मशहूर मैगजीन के साथ फोटोशूट करवाया. इस दौरान वरुण धवन ने कियारा के साथ ऐसी हरकत कर दी जिसे देखकर एक्ट्रेस दंग हो गईं.
इस दौरान कियारा लाइट पिंक कलर का शिमरी ड्रेस पहने नजर आईं तो वहीं वरुण धवन व्हाइट शर्ट में दिखे. फोटोशूट का छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जिसके बाद वरुण अचानक कियारा को किस कर लेते हैं. वरुण के ऐसा करते ही कियारा चौंक जाती हैं. कियारा और वरुण धवन ने ये फोटोशूट कॉस्मोपॉलिटन मैगजीन के लिए करवाया.
इस वीडियो में कियारा और वरुण एक दूसरे को देखकर कोजी होते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद कियारा और वरुण कैमरे में देखते हैं.
जिसके बाद वरुण अचानक कियारा को किस कर लेते हैं. वरुण के ऐसा करते ही कियारा चौंक जाती हैं. और फिर शर्माने लगती है।
इस वीडियो को कियारा और वरुण धवन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'और ऐसे हैं कुकू और नैना.'