Kajol made everyone crazy in a red sari
Instagram- instantbollywood
काजोल ने अपने अब तक के करियर में एक से एक हिट फिल्में दी हैं। और जिनमें 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से लेकर 'माई नेम इज खान' तक का नाम शामिल है।
Instagram- instantbollywood
48 साल की काजोल जल्द ही फिल्म 'सलाम वेंकी' में नजर आने वाली हैं। और हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ जहां काजोल लाल साड़ी मे कयामत लग रही थीं।
Instagram- instantbollywood
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल जल्द ही फिल्म 'सलाम वेंकी' में दिखाई देंगी। और फिल्म का ट्रेलर आज ही रिलीज हुआ है। और जो काफी इमोशनल है।
Instagram- instantbollywood
फिल्म में काजोल एक ऐसी मां कि किरदार में हैं। जो अपने हैंडीकैप बेटे को संभालती हैं। और 'सलाम वेंकी' के ट्रेलर लॉन्च पर काजोल फिल्म की पूरी टीम के साथ पहुंची थीं।
Instagram- instantbollywood
इस मौके के लिए काजोल ने एक लाल रंग की ऑर्गेंजा साड़ी को चुना। और इस लाल रंग की साड़ी में काजोल की खूबसूरती और स्टाइल हर किसी को दीवाना बना रहा था।
Instagram- instantbollywood
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये स्टनिंग लुक तेजी से वायरल हो रहा है। और लाल साड़ी को काजोल ने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था।
Instagram- instantbollywood
काजोल की फिल्म 'सलाम वेंकी' के बारे में तो ये फिल्म 9 दिसंबर को रिलीज होगी। और इसमें काजोल के अलावा विशाल, राजीव और आहना भी अहम भूमिका में हैं।
Instagram- instantbollywood
फिल्म को रेवती ने डायरेक्ट किया है। और इसके अलावा ट्रेलर के अंत में काजोल के साथ आमिर खान की भी झलक नजर आती है।
Instagram- instantbollywood
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.