करण जौहर ने बीते दिनों एक पार्टी रखी, जहां बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे पहुंचे। यह पार्टी उन्होंने धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्व मेहता के बर्थडे पर दी थी।
करण जौहर की करीबी दोस्त काजोल ने भी पार्टी में हिस्सा लिया। काजोल का वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगाने लगे।
काजोल ने ब्लैक कलर का ऑफ शोल्डर बॉडी हगिंग ड्रेस पहना था। उन्हें रिसीव करने खुद करण जौहर आए।
वीडियो में वह अपना मोबाइल और चश्मा करण जौहर को पकड़ाती हैं और पोज देती हैं।
काजोल के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘बेबी?‘ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘क्या वह प्रेग्नेंट हैं?‘ एक यूजर ने कहा, ‘प्रेग्नेंट लग रही हैं।
दरअसल सच्चाई ये है कि काजोल की बॉडी हगिंग ड्रेस की वजह से उनका टमी बाहर निकला हुआ है। उनके प्रेग्नेंट होने के कयासों में कोई सच्चाई नहीं है।
कुछ यूजर्स काजोल की बॉडी शेमिंग करने लगे जिस पर फैन्स ने एक्ट्रेस का सपोर्ट किया और ऐसे कमेंट्स करने वालों को लताड़ भी लगाई।