इन सितारों ने Filmfare Achievers Night की महफिल को बनाया रंगीन

Cross

काजोल ने ब्लैक कलर का गाउन पहना हुआ है जिस पर व्हाइट कॉलर लगा है।

Cross

नोरा फतेही ने बॉलीवुड के गानों पर परफॉर्म किया। उन्होंने रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई है।

Cross

पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने पिंक कलर का लॉन्ग गाउन पहना है। मानुषी जल्दी ही बॉलीवुड में फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में नजर आने वाली हैं।

Cross

नोरा फतेही फोटोग्राफर्स के सामने पोज देते हुए। उन्होंने ग्रे कलर का कटआउट ड्रेस कैरी किया।

Cross

सिंगर तुलसी कुमार मल्टी कलर ड्रेस में पोज देते हुए। तुलसी ने शो में स्टेज पर परफॉर्मेंस भी दिया।

Cross

जरीन खान अपने ब्वॉयफ्रेंड और ‘बिग बॉस’ के कंटेस्टंट रहे शिवाशीष मिश्रा के साथ इवेंट में पहुंची थीं।

Cross

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने ब्लू कलर की हाई थाई स्लिट ड्रेस पहनी हुई है।

Cross

उर्फी जावेद ने ब्लैक कलर का ऑफ शोल्डर डीप नेक आउटफिट कैरी किया। हाई थाई स्लिट उनके लुक्स को और भी बोल्ड बना रहा था।

Cross

सनी लियोनी ने इवेंट में गानों पर परफॉर्मेंस दी। उन्होंने पर्पल कलर की ड्रेस और बूट्स पहने हैं।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching