क्या गोविंदा के बेटे को डेट कर रही है काजोल की बेटी नीसा देवगन, वायरल

काजोल की बेटी नीसा देवगन मंगलवार रात अपने दोस्त के साथ डिनर पर देखी गईं। इस दौरान पपराजी ने उनको कैमरे में कैद किया। नीसा के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

इन पर तरह-तरह के कॉमेंट्स मिल रहे हैं। कुछ लोगों को वह काजोल की फोटोकॉपी दिख रही हैं। तो कुछ ने लिखा है कि नीसा नोरा को टक्कर देंगी।

वहीं उनके दोस्त के बारे में भी लोग कयास लगा रहे हैं। एक फॉलोअर ने कॉमेंट किया है कि यह गोविंदा का बेटा है। नीसा सिंगापुर में पढ़ाई कर रही हैं। जुलाई के महीने में वह भारत लौटी थीं।

अजय देवगन और काजोल की लाडली बेटी नीसा देवगन अपने दोस्त के साथ डिनर डेट पर गई थीं। इस दौरान पपराजी ने उनकी तस्वीरें क्लिक कीं।

नीसा ने शॉर्ट  ड्रेस पहनी थी औऱ वह खुले बालों में काफी प्यारी दिख रही थीं। काजोल के फैन्स को नीसा में उनकी छवि नजर आई तो कई लोगों ने उनके ट्रांसफॉर्मेशन पर भी हैरानी जताई। 

इस बीच नीसा के दोस्त ने भी सबका ध्यान खींचा। कुछ लोगों ने लिखा है कि वह गोविंदा का बेटा है। कुछ लोगों ने ये भी लिखा है कि नीसा काफी दिनों बाद दिखाई दीं।

देखें VIDEO

बता दें कि काजोल की बेटी नीसा सिंगापुर में पढ़ाई कर रही थीं। बीती जुलाई को वह भारत वापस आई हैं। बीते साल कोरोना वायरस फैलने पर नीसा सिंगापुर से इंडिया आई थीं। 

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching