Pic Credit : Cricket Country
Kane Williamson double century
न्यूजीलैंड-श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में केन विलियमसन ने दोहरा शतक लगाकर उपलब्धियां हासिल की हैं।
Pic Credit : Times of India
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर को पछाड़ा है।
Pic Credit : ESPNcricinfo
रॉस टेलर ने अपने करियर में कुल 40 इंटरनेशनल शतक जड़े थे। वहीं, विलियमनस के शतकों की संख्या 41 हो गई है।
Pic Credit : Cricket Country
इस खास रिकॉर्ड के साथ ही विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले पहले कीवी बल्लेबाज भी बन गए हैं।
Pic Credit : Cricket Country
विलियमसन ने वेलिंग्टन टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ 215 रन की पारी खेली। इस पारी की बदौलत उनके कुल टेस्ट रनों की संख्या 8124 हो गई है।
Pic Credit : MSN
विलियमसन ने अब तक 94 टेस्ट मैच खेले हैं और अपने टेस्ट करियर में उनके नाम अब 5 दोहरे शतक दर्ज हो गए हैं।
Pic Credit : Cricket Country
विलियमसन अब तक 342 मैचों की 402 पारियों में 17142 रन बना चुके हैं। अब वो टेलर से महज 1058 रन पीछे है।
Pic Credit : ICC Cricket
बात करे रॉस टेलर की तो उन्होनें न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं। टेलर ने 450 मैचों की 510 पारियों में 18199 रन जड़े हैं।
Pic Credit : ICC Cricket