Warning: A non-numeric value encountered in /home/u346475527/domains/nayaindia.com/public_html/wp-content/themes/nayaindia2023/functions.php on line 1611
Kangana Ranaut : भरी गर्मी में कंगना रनौत ने साड़ी के ऊपर पहन लिया कोर्ट

भरी गर्मी में कंगना रनौत ने साड़ी के ऊपर पहन लिया कोर्ट, फिर स्टेज पर..

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर से खादी को प्रमोट करती दिखाई दीं. इसके लिए इस बार वो खादी को रिप्रेजेंट करने के लिए लैक्मे फैशन वीक में शिरकत करने के लिए पहुंचीं. 

Arrow

लैक्मे फैशन वीक में इस बार कंगना खादी इंडिया के लिए शो स्टॉपर बनीं. कंगना रनौत लैक्मे फैशन वीक में खादी को प्रमोट करती दिखाई दीं. उनकी काफी सारी खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. 

Arrow

सफेद रंग की साड़ी पहने कंगना इस इवेंट में शिरकत करने के लिए पहुंचीं. इस साड़ी को कंगना ने सफेद ओवर कोट के साथ टीम अप किया था. 

Arrow

कंगना ने अपने इस लुक को ग्रीन नेकलेस के साथ पूरा किया था. साथ ही बालों का एकट्रेस ने हाई बन बनाया हुआ था.

Arrow

कंगना का आईलाइनर उनके इस लुक में चार चांद लगा रहा था.

Arrow

बता दें कि कुछ ही दिनों पहने कंगना ने अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है.

Arrow

खादी को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया पर कंगना की खूब तारीफें हो रही हैं.

Arrow

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching