बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर से खादी को प्रमोट करती दिखाई दीं. इसके लिए इस बार वो खादी को रिप्रेजेंट करने के लिए लैक्मे फैशन वीक में शिरकत करने के लिए पहुंचीं.
लैक्मे फैशन वीक में इस बार कंगना खादी इंडिया के लिए शो स्टॉपर बनीं. कंगना रनौत लैक्मे फैशन वीक में खादी को प्रमोट करती दिखाई दीं. उनकी काफी सारी खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं.
सफेद रंग की साड़ी पहने कंगना इस इवेंट में शिरकत करने के लिए पहुंचीं. इस साड़ी को कंगना ने सफेद ओवर कोट के साथ टीम अप किया था.
कंगना ने अपने इस लुक को ग्रीन नेकलेस के साथ पूरा किया था. साथ ही बालों का एकट्रेस ने हाई बन बनाया हुआ था.
कंगना का आईलाइनर उनके इस लुक में चार चांद लगा रहा था.
बता दें कि कुछ ही दिनों पहने कंगना ने अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है.
खादी को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया पर कंगना की खूब तारीफें हो रही हैं.