अक्सर अपने बयानों से चर्चा में आ जाने वाली कंगना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'थलाइवी' करीब 1 महीने पहले ही रिलीज हुई थी जो दर्शकों के बीच खूब सराही गई.
थलाइवी के बाद कंगना 'धाकड़' से धमाका करने की तैयारी कर रही हैं. उनकी यह फिल्म अप्रैल 2022 में रिलीज होगी.
इस बीच कंगना अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए निकलीं और अपनी ड्रेस को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं.
अपने लुक को उन्होंने हेयर बन के साथ कंप्लीट किया था. लेकिन, कंगना का यह बोल्ड अवतार लोगों को पसंद नहीं आया.
कंगना के लुक पर कमेंट करते हुए उन्हें संस्कृति की याद दिला रहे हैं और इस तरह के कपड़े ना पहनने की सलाह दे रहे हैं.
इसके अलावा यूजर कंगना को सेंट्रल गवर्मेंट से मिली सिक्योरिटी पर भी सवाल उठा रहे हैं.
कंगना रनौत इससे पहले भी अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं. ब्रालेट पहनने पर भी कंगना रनौत काफी ट्रोल हुई थीं.