बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और विवाद एक दूसरे के पर्याय माने जाते हैं। हाल ही में दिए उनके ‘भीख’ वाले बयान पर खूब विवाद हो रहा है।
फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। उनकी प्रोडक्शन कंपनी आरएसवीपी फिल्म्स ने बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में पार्टी का आयोजन रखा।
कंगना रनौत पार्टी में बोल्ड लुक में दिखीं। उन्होंने ब्रॉन्ज कलर का डीप नेक शिमरी गाउन पहना। थाई-हाई स्लिट ड्रेस में वह अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती दिखीं।
घुंघराले बाल उनके लुक को परफेक्ट बना रहे थे। इसके साथ उन्होंने ग्लॉसी न्यूड पिंक लिपस्टिक लगाई और शिमरी आई मेकअप किया था।
पार्टी के दौरान कंगना बाहर आईं और फोटोग्राफर्स के सामने अलग-अलग अंदाज में पोज दिए।
उनकी बहन रंगोली चंदेल भी पार्टी में शामिल हुईं। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर भी पार्टी की कई तस्वीरें शेयर की हैं।
उन्होंने कहा कि भारत को वास्तविक आजादी 2014 में तब मिली जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार आई। उन्होंने 1947 में देश को मिली आजादी को 'भीख' करार दिया था।
‘तेजस’ की बात करें तो फिल्म में कंगना के किरदार का नाम तेजस गिल है जो इंडियन एयरफोर्स पायलट है। फिल्म के लेखक और निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा हैं।
कंगना की पिछली फिल्म ‘थलाइवी’ थी जो कि तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक थी। फिल्म को मिले-जुले रिएक्शन मिले थे।