रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म '83' 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी. इससे पहले सेलेब्स और मीडिया के लिए स्क्रिनिंग रखी गई. इस मौके 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव भी नजर आए थे.
इस दौरान रणवीर और कपिल देव की एक दूसरे को किस करते हुए फोटो वायरल हो गई है. जिसके कारण रणवीर सिंह और कपिल देव को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. कपिल देव भारत के महान कप्तानों में शुमार रहे हैं.
रणवीर सिंह और कपिल देव स्टेज पर एक साथ दिखाई दिए. इस दौरान दोनों की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस दौरान दोनों एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए भी नजर आए. 1983 वर्ल्ड के ऊपर कबीर खान द्वारा निर्देशित मूवी 83 आ रही है, जिसमें रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं.
रणवीर सिंह और कपिल देव की 'किस' करते हुए तस्वीर वायरल हो रही है. रणवीर सिंह इस फोटो में सफेद कलर के कपड़ों में नजर आ रहे हैं और उन्होंने आंखों पर काला चश्मा लगाया हुआ है.
वहीं, कपिल देव ब्लू कुर्ते पायजामे में स्वैग बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं. भारत ने कपिल देव की कप्तानी में 1983 में वर्ल्ड कप जीता था. भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था.
83 भारत की 1983 विश्व कप जीत पर आधारित है. दीपिका और रणवीर के अलावा, इसमें पंकज त्रिपाठी, बोमन ईरानी, एमी विर्क, हार्डी संधू, ताहिर राज भसीन, जतिन सरना, जीवा हैं.
83 कबीर खान द्वारा निर्देशित और कबीर खान, दीपिका पादुकोण, विष्णुवर्धन इंदुरी, साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है. यह 24 दिसंबर, 2021 को थिएटर स्क्रीन पर हिट होने के लिए तैयार है.