कपिल देव ने विराट के कप्तानी छोड़ने पर कहा - उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि कोहली अचानक से ऐसा कदम उठाएंगे।

आजकल के दिनों में, मुझे यह काफी अजीब लगता है कि क्रिकेटर्स खुद से सारे फैसले कर लेते हैं। मुझे लगता है कि इस पर सिलेक्टर्स को भी कुछ कहना चाहिए।

मेरे हिसाब से क्रिकेटर्स को इतना बड़ा निर्णय लेने से पहले सिलेक्टर्स और उससे भी पहले बोर्ड के पास जाना चाहिए। मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है। 

इतनी जल्दी इसका ऐलान करने की कोई जरूरत नहीं थी। वह एक लाजवाब खिलाड़ी हैं। अगर एक सीजन खराब चला गया तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह एक महान खिलाड़ी और कप्तान नहीं रहे।

कपिल देव ने आगे कहा, अगर उन्होंने इसको लेकर सिलेक्टर्स से बात की और यह फैसला लिया तो कोई ठीक है। यह उनका निजी फैसला है।

मुझे उसमें कुछ नहीं कर सकता हूं। क्रिकटर्स आजकल खुद से अपने निर्णय लेने लग गए हैं। सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि शाबाश आपने देश का बेहतरीन तरीके से प्रतिनिधत्व किया।

मैं आपको आपके बचे हुए करियर के लिए शुभकामनाएं देता हूं। विराट ने अपने ट्विटर पर वर्कलोड का हवाला देते हुए टी-20 कप्तानी छोड़ना का ऐलान किया था।

विराट ने अपने ट्विटर पर लिखा था, मैं काफी भाग्यशाली रहा कि मुझे ना सिर्फ इंडिया, बल्कि इंडियन क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करना का मौका मिला।

 मैं उन सभी को धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने भारतीय कप्तान के तौर पर यात्रा में मेरा सपोर्ट किया। 

मैं यह उनके बिना नहीं कर सकता था- मेरे साथी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, सिलेक्शन कमिटी, मेरे कोच और हर वह भारतीय जिसने हमको जीत दिलाने के लिए प्रार्थना की।

Stories

More

Click www.nayaindia.com