कॉमेडी के लिए मशहूर कपिल शर्मा अब धीरे-धीरे अपना दायरा बढ़ा रहे हैं. पहले वो कई कॉमेडी शोज में आया करते थे, लेकिन फिर बाद में वो खुद का शो लेकर आए और अब उनकी पहुंच नेटफ्लिक्स तक हो गई है.
कपिल शर्मा का स्टैंड अप कॉमेडी शो I am not done yet नेटफ्लिक्स में रिलीज हो गया है. शो में कपिल शर्मा ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्सों का खुलासा किया है.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने बताया कि वह 1200 रुपए लेकर मुंबई आए थे. बकौल कपिल शर्मा, 'मैं उसमें 1200 रुपये लेकर मुंबई आया था.
मैं मुंबई आया तो गरीब था स्टेशन पर सोया. मेरे साथ मेरे कुछ कॉलेज के दोस्त भी थे. हमने बहुत सुना था कि मुंबई में अंडरवर्ल्ड है. ऐसे में डर के मारे मैंने अपने पैसे अंडरवियर में छुपा लिए थे.
कपिल शर्मा ने बताया कि उन्होंने ताड़ी पीनी शुरू कर दी थी. ताड़ी पीकर हमें ख्याल आया कि मुंबई मजदूरी ही कर सकते थे. जुहू बीच पर तेल मालिश का काम कर लेते.'
कपिल शर्मा ने बताया कि एक बार उनकी कजिन उनके घर आईं थीं. उन्होंने शाहरुख खान का घर मन्नत दिखाने की गुजारिश की थी.
कपिल के मुताबिक, मैं नशे में था और मैंने कजिन की इच्छा पूरी करने की ठानी. मैं आधी रात को शाहरुख के घर निकल पड़ा. उनके घर में पहुंचे तो पार्टी चल रही थी.
मैंने दरवाजा खोला तो गौरी अपनी सहेलियों के साथ बैठी हुई थीं. वहीं, शाहरुख डांस कर रहे थे. मैं घबरा गया और उनके पास जाकर कहा, 'भाई माफ करिए.