आलिया को प्रपोज करने से पहले जान ले ये बात, बोल देगी हां - वीडियो...

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म RRR को लेकर चर्चा में हैं. प्रमोशन के लिए वह द कपिल शर्मा शो' में पहुंची थीं. इस दौरान उनके साथ को-स्टार्स राम चरण, जूनियर एनटीआर और डायरेक्टर एसएस राजामौली भी मौजूद थे.

वीडियो में कपिल शर्मा कहते हैं, आलिया को हमने ये कहते हुए सुना है कि अगर उन्हें सबसे पहले कोई चीज अट्रैक्ट करती है तो वह है स्मेल.

आगे वह आलिया से पूछते हैं, तो अगर कोई लड़का आपको प्रपोज करता है तो आप क्या बोलती है सोचकर बताऊंगी या सूंघकर बताऊंगी? यह सवाल सुनकर आलिया भट्ट की हंसी छूट जाती हैं. 

देखें VIDEO

वहीं, उनके बगल में बैठे एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण भी हंसने लगते हैं. इससे पहले भी शो का एक प्रोमो सामने आया था.

जिसमें देखा जा सकता है कि कपिल आलिया से पूछते हैं, 'RRR' साइन करने से पहले आपने फिल्म की कहानी सुनी थी या फिर सिर्फ 'आर' का नाम सुनते ही हां कर दिया था?

ये सुनते ही आलिया शरमा जाती हैं और वहां पर बैठे को-स्टार्स राम चरण और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) जोर-जोर से तालियां बजाने लगते हैं.

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching