सैफ अली खान से शादी के पहले करीना ने एक फिल्म में सैफ से साथ हद से ज्यादा बोल्ड सीन देकर सबको चौंका दिया था. बाद में उन्हें भी ये काफी अजीब लगे थे.

हालांकि अब करीना दो बच्चों की मां बन चुकी हैं. ऐसे में शायद ही अब फैंस को करीना का इतना बोल्ड अवतार दोबारा देखने को मिले.

Kareena Kapoor आज के समय में किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं. कहा जा सकता है कि आज बॉलीवुड में उनका एक अलग क्रेज है.  

Fashion Queen  के नाम से जानी जाने वाली करीना ने कई फिल्मों के काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया है.

करीना अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने हॉट अवतार के कारण भी चर्चाओं में बनी रही हैं. कई फिल्मों में उन्होंने liplock scene को हामी भर दी थी.

अपने शुरूआती दिनों में करीना ने फरदिन खान के साथ एक Kissing Seen देकर सबको चौंका दिया था. क्यों उस समय के लिए ये बड़ी बात थी.

 करीना ने कभी भी ऐसे सीन्स से परहेज नहीं किया. अक्षय कुमार से लेकर अपने एक्स बॉयफ्रैंड शाहिद के साथ भी उन्होंने ऑन सक्रीन किसिंग सीन दिए.

करीना की जोड़ी अक्षय के साथ खासी पसंद की गई. शायद यहीं कारण है कि अक्षय और करीना के बीच कई फिल्मों में इस करह के सीन्स फिल्माए गये.

शादी के बाद भी करीना ने इस सीन्स को कभी भी ना नहीं किया. KI and Kaa  में करीना ने Arjun kapoor के साथ कई kissing scene किए.

Stories

More

Click www.nayaindia.com