करीना कपूर की व्हाट्सएप चैट हुई लीक, खुल गया रात का चिटठा

बॉलीवुड की हॉट मम्मी और सुपरहिट एक्ट्रेस करीना कपूर खान किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. अब एक बार फिर से करीना कपूर अपने वाट्सएप चैट की वजह से खबरों में बनी हुई हैं. 

करीना कपूर और रिया कपूर की वाट्सएप चैट लीक हो गई है और ये चैट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. 

आप कुछ और सोचे इससे पहले हम आपको बता दें कि करीना और रिया वनीला आइसक्रीम और हॉट चॉकलेट खाने की बात कर रही हैं.

सिर्फ इतना ही नहीं करीना ने अपने और रिया के बीच हुए इस मजाकिया बातचीत का स्क्रीनशॉट खुद अपने इंस्टा स्टोरी में भी शेयर किया है.

वाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए करीना ने लिखा, 'मुझे ये बातचीत बेहद पसंद है.' चैट की शुरुआत कुछ इस तरह से होती है. रिया, करीना से पूछती हैं कि मैं आपको हॉट चॉकलेट, व्हीप्ड क्रीम भेजूं. 

इस पर करीना जवाब देती हैं नहीं नहीं, मुझे पसंद नहीं है.' करीना के मना करने के बाद रिया उन्हें ऑप्शन देते हुए कहती हैं,' तो फिर हॉट फज सॉस और वनीला आइसक्रीम?

करीना को अच्छा लगता है और वह मान जाती है और कहती है हां ये सबसे अच्छा है. इसके बाद रिया कहती है ठीक है बिस्किट और हॉट फज भेज रही हूं, आप वनीला आइसक्रीम ऑडर कर लीजिए.

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching