करीना कपूर का आज जन्मदिन है. आज वो 41 साल की हो चुकी हैं. एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ मालदीव पहुंची हैं.
एक्ट्रेस लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं. आज जन्मदिन के मौके पर भी करीना ने पति सैफ के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर को देखकर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे.
करीना कपूर इन दिनों मालदीव में छुट्टियों का आनंद उठा रही हैं. अपने दोनों बेटों और पति के साथ वो तस्वीरें शेयर कर रही हैं.
आज अपने जन्मदिन के मौके पर भी उन्होंने एक फोटो शेयर की है, जिसे देखकर लोगों को यकीन नहीं हो रहा. करीना के इस लुक पर लोग उन्हें ट्रोल भी करने लगे.
सामने आई फोटोज में उनके चेहरे पर लाल रंग धब्बे भी नजर आ रहे हैं. करीना अपने नो मेकअप लुक को लेकर खूब ट्रोल हो रही हैं.
आपको बता दें, सैफ और करीना ने 16 अक्टूबर 2012 को मुंबई में शादी की थी. 20 दिसंबर 2016 को उनके बेटे तैमूर अली खान का जन्म हुआ.
12 अगस्त 2020 को सारा अली खान के 25वें जन्मदिन पर सैफ-करीना ने ऐलान किया था कि वे दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं.
बात अगर करीना के वर्क फ्रंट की करें तो उन्होंने हाल ही में फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग खत्म की है.
इस फिल्म में वो आमिर खान के साथ नजर आएंगी. कहा जा रहा है कि यह फिल्म 1994 में आई टॉम हैंक्स की फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का रीमेक है.