By : NayaIndia Date : June , 06 2022
करिश्मा तन्ना टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस है और इंस्टाग्राम पर आए दिन अपने फैन्स के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आती रहती है
इस समय करिश्मा का ट्रेडिशनल लुक वायरल हो रहा है , जिसमे वो बला की खूबसूरत नज़र आ रही है और करिश्मा अपने लुक को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है
करिश्मा तन्ना ने किसी इंडोर सेटअप में पीच कलर की साड़ी में पोज़ देती नज़र आ रही है और करिश्मा साड़ी में हुस्न की मल्लिका लग रही है
करिश्मा तन्ना ने तस्वीरो में मिनिमल मेकअप और खुले बालो के साथ नज़ाकत भरे पोज़ दिए , जिन पर फैन्स दिल खोलकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे
करिश्मा ने अपने इस साड़ी लुक को रिंग्स और स्टाइलिश ब्लाउज़ के साथ कम्प्लीट किया और यह लुक करिश्मा पर काफी अच्छा लग रहा था
करिश्मा तन्ना इससे पहले खुले आसमान के निचे व्हाइट क्रॉप टॉप और कलरफुल मिनी स्कर्ट में किलर लुक में नज़र आई थी
करिश्मा ने अपने इस लुक को गॉगल्स, ब्रेसलेट, व्हाइट स्टिलेट्टोज और एक सिंपल पोनीटेल के साथ कम्प्लीट किया था
वर्कफ़्रंट की बात करे तो करिश्मा तन्ना ने कई टीवी शोज , रियलिटी शोज , म्यूजिक वीडियो और बॉलीवुड फिल्मो में काम कर चुकी है