Bollywood
May 2, 2022
भूल भुलैया 2 को लेकर कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन लगातार सुर्खियों में बने हुए है और फिल्म का लगातार प्रमोशन कर रहे हैं.
पहली बार दोनों बड़े परदे पर एक साथ दिखाई देंगे लेकिन फिल्म रिलीज़ होने से पहले दोनों की जोड़ी को फैंस से ढेर सारा प्यार देखने को मिल रहा हैं.
इसी बीच कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की एक वीडियो सामने आई है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. वीडियो में कार्तिक कियारा की लाज बचाते नजर आ रहे हैं.
फिल्म के ठ्रेलर लॉन्च के दौरान कार्तिक आर्यन को देखा गया कि वो किस तरीके से कियारा की मदद कर रहे हैं, जब वो कई कैमरों की मौजूदगी में अपनी ड्रेस ठीक कर रही थीं.
कार्तिक आर्यन के इस काम को देख लोगों ने उन्हें जेंटलमैन तो कहा कि साथ ही ये भी कहा कि इस घटना ने सुशांत सिंह राजपूत की याद दिलवा दी.
भूल भुलैया 2 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कियारा आडवाणी लाल रंग की सीक्विन वाली मिनी ड्रेस पहनकर पहुंची थी, जिसे उन्होंने लाल ओवरसाइज्ड ब्लेजर के संग पेयर कर रखा था.
कियारा की ड्रेस छोटी थी, ऐसे में एक्ट्रेस ने कुर्सी से उठने से पहले अपने को-एक्टर कार्तिक आर्यन से हेल्प ली.
राब्ता के प्रमोशन के दौरान सुशांत सिंह राजपूत ने भा ऐसा ही कुछ किया था. दरअसल कृति सेनन के सामने सुशांत खड़े हो गए थे ताकि वो अपनी स्कर्ट ठीक कर सकें.