कार्तिक आर्यन ने बचाई कियारा आडवाणी की लाज, छोटी ड्रेस सामने हुए खड़े

Bollywood

May 2, 2022

Source-instantbollywood

भूल भुलैया 2 को लेकर कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन लगातार सुर्खियों में बने हुए है और फिल्म का लगातार प्रमोशन कर रहे हैं.

Source-instantbollywood

पहली बार दोनों बड़े परदे पर एक साथ दिखाई देंगे लेकिन फिल्म रिलीज़ होने से पहले दोनों की जोड़ी को फैंस से ढेर सारा प्यार देखने को मिल रहा हैं.

Source-instantbollywood

इसी बीच कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की एक वीडियो सामने आई है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. वीडियो में कार्तिक कियारा की लाज बचाते नजर आ रहे हैं.

Source-instantbollywood

फिल्म के ठ्रेलर लॉन्च के दौरान कार्तिक आर्यन को देखा गया कि वो किस तरीके से कियारा की मदद कर रहे हैं, जब वो कई कैमरों की मौजूदगी में अपनी ड्रेस ठीक कर रही थीं.

Source-instantbollywood

कार्तिक आर्यन के इस काम को देख लोगों ने उन्हें जेंटलमैन तो कहा कि साथ ही ये भी कहा कि इस घटना ने सुशांत सिंह राजपूत की याद दिलवा दी.

Source-instantbollywood

भूल भुलैया 2 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कियारा आडवाणी लाल रंग की सीक्विन वाली मिनी ड्रेस पहनकर पहुंची थी, जिसे उन्होंने लाल ओवरसाइज्ड ब्लेजर के संग पेयर कर रखा था.

Source-instantbollywood

कियारा की ड्रेस छोटी थी, ऐसे में एक्ट्रेस ने कुर्सी से उठने से पहले अपने को-एक्टर कार्तिक आर्यन से हेल्प ली.

Source-instantbollywood

राब्ता के प्रमोशन के दौरान सुशांत सिंह राजपूत ने भा ऐसा ही कुछ किया था. दरअसल कृति सेनन के सामने सुशांत खड़े हो गए थे ताकि वो अपनी स्कर्ट ठीक कर सकें.

Source-instantbollywood

Video  देंखे

Source-instantbollywood

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching